ज्वैलर की दुकान से ज्वैलरी ठगी के आरोपी 07 घण्टे में गिरफतार

 ज्वैलर की दुकान से ज्वैलरी ठगी के आरोपी 07 घण्टे में गिरफतार



झुंझुनूं (सुरेशसैनी)22 अक्टूबर21 झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि: दिनांक 21  अक्टूबर21  को परिवादी  नटवर सोनी पुत्र  मोतीलाल सोनी निवासी वार्ड नं. 27 मान नगर झुंझुनूं ने एक रिपोर्ट  दर्दज करवाई की मेरी झुंझुनूं शहर में तिरूपति ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है। शशिकांत शर्मा निवासी जयपुर जो साले की शादी का कहकर आया और बोला कि मेरी बीवी बीडीके अस्पताल में नौकरी करती है यह सामान उसको दिखाना है. पुरानी जान पहचान होने के कारण उसके साथ छोटे भाई पंकज को ज्वैलरी का सामान लगभग 250000 रू का देकर भेजा। बीडीके अस्पताल में शशिकांत अपनी पत्नी को ज्वैलरी दिखाने के बहाने ले गया व वहा से ज्वैलरी लेकर फरार हो गया इत्यादि रिपोर्ट पर मु.नं. 590/ 21 धारा 420,406 भादस में दर्ज कर श्री राजपालसिंह एएसआई द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:  प्रदीप मोहन शर्मा आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं,  विरेन्द्र कुमार मीणा आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के दिशा निर्देशानुसार  लोकेन्द्र दादरवाल आरपीएस वृताधिकारी झुंझुनूं शहर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कोतवाली झुंझुनूं सुरेन्द्र सिंह देगडा पुनि के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शशिकांत पुत्र जनार्दन शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 33 साल निवासी मदनी मण्डा थाना खादूश्यामजी हाल प्लॉट नं 37 गोपीनगर कालवाड रोड जयपुर व श्रीमती संतोष देवी पत्नी  सुरेश कुमार जाति जाट उम्र 46 साल निवासी घरडाना खुर्द थाना सिंघाना को गिरफतार किया जाकर आरोपीयों के कब्जे से ठगी के गहनों में से 2 सोने की अंगुठी तथा 2 जोडी पायजेब व गहने बेचने पर प्राप्त 48940 रूपये बरामद किये जा चुके है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर शेष गहनों की बरामदगी के प्रयास जारी है।


गिरफतार अपराधी:- 1.


शशिकांत पुत्र जनार्दन शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 33 साल निवासी मदनी मण्डा थाना खाटूश्यामजी हाल प्लॉट नं 37 गोपीनगर कालवाड रोड जयपुर थाना करधनी जयपुर। 2. श्रीमती संतोष देवी पत्नी  सुरेश कुमार जाति जाट उम्र 46 साल निवासी घरडाना खुर्द थाना सिंघाना


गठित टीम के सदस्य :


1.  सुरेन्द्रसिंह देगड़ा पुoनि थानाधिकारी कोतवाली झुंझुनू


2.  राजपालसिंह एएसआई पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं।


3.  सुरेश कुमार एचसी 2550 पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं। 4  रूपेन्द्र एचसी 51 पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं।


5. बेबी घायल एचसी 92 पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं।


6.  आनंद कुमार कानि 255 पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनू

टिप्पणियाँ
Popular posts
दरोगा ओर महिला पुलिस कर्मी मना रहे थे बन्द कमरे में रंगरेलियां,* *मौके पर महिला पुलिस कर्मी के परिवार ने दरोगा को दबोचा,*
चित्र
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र