विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने किया ऐलान:विधायक कोष से खेल ग्राउंड के लिए 10 लाख,

 विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने किया ऐलान:विधायक कोष से खेल ग्राउंड के लिए 10 लाख,


80 लाख की लागत से बनेगी डूमरा कुमावास सड़क,डूमरा में खुलेगी पीएचसी

शिविर में लोगों से वन टू वन बात की गई।


झुंझुनूं (सुरेशसैनी)23 अक्टूबर 21 नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा आज डूमरा गांव पहुंचे विधायक राजकुमार शर्मा ने डूमरा गांव में लगे प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। राजकुमार शर्मा ने शिविर में आने वाले लोगों से वन टू वन बातचीत की और शिविर में किसी तरह की परेशानी के बारे में पूछा। शिविर में आने वाले लोगों ने विधायक को बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान से आमजन की सालों की समस्या का मिनटों में निपटारा हो रहा है। शिविर में आये लोगों ने राज्य सरकार का धन्यवाद दिया। राजकुमार शर्मा ने शिविर में सभी की समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।


डूमरा गांव पहुंचे विधायक राजकुमार शर्मा का उनके समर्थकों ने गांव की सीमा से ऊंट पर बैठा कर रैली निकाली और बड़ा जुलूस निकाला। उसके बाद गांव में विधायक राजकुमार शर्मा का गांव में अभिनंदन किया गया। इस मौके पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि डूमरा गांव में जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और गीता की ढाणी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा।


राजकुमार शर्मा ने कहा कि अगले सत्र से डूमरा स्कूल में विज्ञान संकाय संचालित किया जाएगा और डुमरा में खेल ग्राउंड के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 80 लाख रुपए की लागत से नरसिंह ढाणी के जेलदार कुआं कुमावास तक 6 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। राजकुमार शर्मा ने कहा कि डूमरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विधायक कोष से पांच हाई मास्ट लाइट भी लगाई जाएगी। प्रदेश में बिजली संकट पर बोलते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बिजली संकट से निकालने का काम किया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र