12 नवम्बर से 22 दिसम्बर तक लगेंगे ब्लॉक स्तर पर दिव्यांग चिकित्सकीय प्रमाणीकरण शिविर*

 *12 नवम्बर से 22 दिसम्बर तक लगेंगे ब्लॉक स्तर पर दिव्यांग चिकित्सकीय प्रमाणीकरण शिविर* 



झुंझुनूं(सुरेशसैनी) जिले भर में 12 नवम्बर  से 22 दिसम्बर 2021 तक दिव्यांग जनों के लिए चिकित्सकीय प्रमाणीकरण शिविरो का आयोजन ब्लॉक सीएचसी स्तर पर किया जायेगा।  सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर यूडी खान के निर्देश पर नवम्बर और दिसम्बर माह में जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविरो का आयोजन होने जा रहा है जहां पर दिव्यांग जन मेडिकल जांच के उपरांत सर्टिफिकेट बनाकर दिए जा सकेंगे। डॉ गुर्जर ने बताया कि 12 नवम्बर को सीएचसी बगड़, 17 नवम्बर को एसडीएच नवलगढ़, 23 नवम्बर को सीएचसी चिड़ावा, 1 दिसम्बर को सीएचसी उदयपुर वाटी, 7 दिसम्बर को सीएचसी खेतड़ी, 10 दिसम्बर को सीएचसी मलसीसर, 14 दिसम्बर को सीएचसी बुहाना, 17 दिसम्बर को सीएचसी सूरजगढ़, 22 दिसम्बर को सीएचसी मण्डावा  में शिवरो  का आयोजन किया जायेगा। दिव्यांग जन जहां पर पहुंच कर मेडिकल बोर्ड से जांच करवाकर अपना प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। इसके साथ ही प्रशासन गांवो के संग अभियान के शिविरों में भी दिखाई देने वाली विजिबल डिसएबिलिटी जैसे ऊपरी या निचला अंग एम्यूटेशन छोटा कद/बौनापन के प्रमाणीकरण के उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को निःशक्तता प्रमाणीकरण का कार्य करने के लिए अधिकृत किया है।  इसके अलावा अन्य निःशक्तता प्रमाणीकरण के लिए आवेदक को ब्लॉक के शिविर के बारे में सूचित कर रेफर किया जाएगा और पूरी जानकारी दी जायेगी ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र