भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर न्यास भरतपुर की आवासीय योजना संख्या 13 में किसानों के साथ हो रही धोकाधड़ी की शिकायत की।


बयाना, भरतपुर 

दिनांक 12 अक्टूबर 2021। मंगलवार को माननीय भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर न्यास भरतपुर की आवासीय योजना संख्या 13 में किसानों के साथ हो रही धोकाधड़ी की शिकायत की।


  माननीय भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, नगर विकास न्यास, भरतपुर को पत्र लिख कर राजस्थान सरकार द्वारा न्यास भरतपुर की आवासीय योजना संख्या 13 में नगर सुधार भूमि निष्पादन नियम 1974 के अंतर्गत भूखण्डों के आवंटन की योजना में की जा रही धांधलेबाजी से अवगत कराया। उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा न्यास भरतपुर की आवासीय योजना संख्या 13 में नगर सुधार भूमि निष्पादन नियम 1974 के अंतर्गत भूखण्डों के आवंटन की योजना शुरू की गई थी परन्तु मेरे संज्ञान में आया है कि इस योजना के अन्तर्गत आने वाले किसान जिनकी जमीने अधिग्रहण की जानी है, उनमें कुछ किसानों की जमीने पहले ही कुछ रसूखदार लोगों द्वारा किसानों से शपथ-पत्र द्वारा अधिग्रहण कर ली गई है और किसानों के साथ धोका कर इस योजना का लाभ कुछ रसूखदार लोगों द्वारा गलत तरीके से लेने का षंड़यत्र किया जा रहा है। इसके साथ ही माननीय सांसद महोदया ने कलेक्टर महोदय से निम्न जानकारी देने को भी कहा है: 1. न्यास भरतपुर की आवासीय योजना संख्या 13 में कुल कितने किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई है/ की जानी प्रस्तावित है, का नाम, पता एवं खसरा सख्यां सहित ब्यौरा उपलब्ध करावें। 2. इस योजना के तहत अब तक कितने किसानों को मुआवजा दिया गया है, का नाम, पता एवं खसरा सख्यां सहित दी गई राशि का ब्यौरा उपलब्ध करावें। 3. इस योजना के तहत अब तक कितने किसानों को कितने भूखण्ड आवंटित किये गये है/ दिये जाने प्रस्तावित है, का ब्यौरा उपलब्ध करावें। 4. जमीन अधिगहण करते समय किसानों की भूमि किस नियम के तहत उनको इस योजना मे आबादी क्षेत्र एवं व्यवसायी क्षेत्र में कितने प्रतिशत आवंटित की जाएगी और 5. न्यास भरतपुर की आवासीय योजना संख्या 13 की वर्तमान स्थिती क्या है?


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र