रक्तदान करने में युवाओं ने दिखाया जोश, 137 यूनिट किया रक्त संग्रहित।*

 *रक्तदान करने में युवाओं ने दिखाया जोश, 137 यूनिट किया रक्त संग्रहित।*



*रक्तदान महादान सबसे पुनीत कार्य*

*संवाददाता- गौरव पारीक जोबनेर* स्व: दिनेश मीणा की पुण्य तिथि रक्तदान का आयोजन किया विद्यार्थी परिषद डी के गुप्ता  मेमोरियल स्कूल  नयाबास बस स्टैंड कालवाड रोड जोबनेर के तत्वधान  में रविवार को आदर्श विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ शिविर में कोरोना संक्रमण के बाद सामान्य हो रहे जीवन में लोगों ने स्वयं प्रेरणा के साथ दोस्त के जीवन को बचाने के लिए रक्त दान देने के जोश और जज्बा दिखाया। कार्यक्रम संयोजक  राकेश यादव  ने बताया कि मेडिकल टीम ने 137 यूनिट रक्त संग्रहित किया।रेड ड्राप ब्लड बैंक ने रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र रक्तदाता कार्ड देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान देकर दूसरों की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा समाज सेवा का कार्य है मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा है इसलिए युवाओं की सक्रिय अहम भूमिका रहती है इसमें कई जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। आयोजन करता शिवदयाल यादव गणेश घासल  विजय सिंह खंगारोत

विनोद मीणा सुरेंद्र कुमावत

मुख्य अतिथि जोगेंद्र ताखर सरपंच मिंडा / महेंद्र यादव सरपंच लालपुरा विशेष अतिथि चेयरमैन नगर पालिका मंडल जोबनेर प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंग्गी छोटेलाल पूर्व सरपंच व्यापार मंडल अध्यक्ष जोबनेर अमित छाबड़ा आनंदी लाल  सरपंच जोरपुरा राजू मालना सरपंच  ढानी नागान

 क्षेत्र के जन प्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे। सीवर में पुरुषों के साथ साथ  महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया जिसमें   , सहित अनेक महिलाएं रक्तदान डोनेट किए। इस मौके पर युवा टीम के कार्यकर्ता  सहित कई लोग कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी का आभार व्यक्त किए।

टिप्पणियाँ