जिला कलक्टर ने प्रशासन शहर और गांव के संग का किया निरीक्षण केड में 50 पट्टे वितरित

 जिला कलक्टर ने प्रशासन शहर और गांव के संग का किया निरीक्षण 

केड में 50 पट्टे वितरित



उदयपुरवाटी में पट्टा लेकर भावुक हुए 80 वर्षीय रुड़ाराम

झुंझुनूं, (सुरेशसैनी)28 अक्टूबर। जिला कलक्टर उमरदीन खान प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग शिविर को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने उदयपुरवाटी नगरपालिका में लगे प्रशासन शहर के संग शिविर में जाकर आमजन की समस्याएं सुनी और पार्षदों को अधिक से अधिक पट्टे बनवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। जिला कलक्टर ने शिविर के दौरान आमजन को बताया कि पट्टों को लेकर असमंजस की स्थिति नहीं रखें, नगर पालिका क्षेत्र में 1992 से पहले का कब्जे का प्रमाण यदि आवेदनकर्ता के पास है, तो पट्टा जारी किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान पटवारी को नगरपालिका कार्यालय में ही बैठने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि उदयपुरवाटी में नगर पालिका में अब तक 40 पट्टे जारी किए जा चुके हैं। जिला कलक्टर यूडी खान ने चेयरमैन रामनिवास सैनी और अधिशासी अधिकारी रामनिवास कुमावत को कहा कि वे अधिक से अधिक पट्टे बनवा कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शिविर को सफल बनाएं। इस मौके पर आमजन ने पेयजल की सप्लाई में गड़बड़ की शिकायत की, तो जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के एस.ई. से तुरंत दूरभाष पर बात कर निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। वहीं पेंशन प्रकरण लंबित होने पर जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक से वार्ता कर स्थिति की जानकारी लेते हुए आमजन को बताया कि पेंशन स्वीकृत करवाने के लिए जनआधार कार्ड ही काफी है। भौतिक रूप से कोई दस्तावेज जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। जनआधार कार्ड के डाटा से आवेदन और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। जिला कलक्टर ने इस दौरान डेयरी बूथ आवंटन की प्रगति भी जानी। वहीं नगर पालिका में कनिष्ठ अभियंता का नियमित पदभार नहीं होने के चलते परेशानी की शिकायत मिलने पर वाटरशैड के कनिष्ठ अभियंता को नगर पालिका में अतिरिक्त चार्ज दिलवाने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान ही वृद्धा सरमणि देवी ने जिला कलेक्टर से अपना इलाज नहीं हो पाने की समस्या रखी जिस पर उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को उनका इलाज करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर ने लोगों को पट्टा वितरण भी किया। पट्टा वितरण के दौरान उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 20 निवासी 80 वर्षीय रुड़मल को जब पट्टे दिया गया तो रुड़मल भावुक हो गए और कहा कि आज वर्षों से अधूरा चल रहा उनके पट्टे का सपना पूरा हुआ। उन्होंने जिला कलक्टर और राज्य सरकार का धन्यवाद भी दिया। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी अपनी विभिन्न मांगे रखी, जिस पर जिला कलक्टर यूडी खान ने सकारात्मक आश्वासन दिया। जिला कलेक्टर खान इसके बाद उदयपुरवाटी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केड में पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा के साथ जन समस्याएं सुनी। इस दौरान सांसद नरेंद्र खीचड़ भी मौजूद रहे। शिविर में केड बायपास पर मच्छरों का प्रकोप होने समस्या रखी गई, जिस पर जिला कलेक्टर यूडी खान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एमएलओ डालने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान जिला कलेक्टर खान और विधायक राजेंद्र सिंह गुढा, उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावत, विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर और सरपंच रविराज ने 50 लाभार्थियों पट्टे वितरित किए। शिविर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 60 शौचालयों के निर्माण की भी स्वीकृति जारी की गई और जनआधार कार्ड का वितरण भी किया गया। इस दौरान 82 वर्षीय मदन सिंह ने पट्टा प्राप्त कर राज्य सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया और बताया कि उनकी प्रशासन गांव के संग शिविर के चलते वर्षों पुरानी समस्या दूर हुई है।

टिप्पणियाँ