ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया दीपावली के पावन पर्व पर संपूर्ण गांव की साफ सफाई से गांव की सुंदरता बढ़ाने का कार्य किया गया दीपावली पर्व काे लेकर आसलपुर में पंचायत द्वारा साफ सफाई कार्य शुरू*

 *ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया दीपावली के पावन पर्व पर संपूर्ण गांव की साफ सफाई से गांव की सुंदरता बढ़ाने का कार्य किया गया दीपावली पर्व काे लेकर आसलपुर में पंचायत द्वारा साफ सफाई कार्य शुरू*





आसलपुर गौरव पारीक


पंचायत समिति जोबनेर की ग्राम पंचायत आसलपुर में कीचड़ और गंदगी से बदहाल रास्तों की साफ-सफाई को लेकर  ग्राम पंचायत आसलपुर में दीपावली पर्व काे लेकर ग्राम पंचायत द्वारा चलाये जा रहे साफ सफाई अभियान का कार्य जाेराें पर है। सरपंच सरला कुमावत ने के  निर्देशन में गांव के विभिन्न गली माेहल्लाें में ग्राम पंचायत द्वारा दीपावली पर्व के मद्देनजर सफाई का कार्य करवाया जा रहा है।

इस दाैरान कई महीनाें से जगह- जगह लगे गंदगी के ढेर व कीचड़ से सने रास्ताें काे ट्रेक्टर द्वारा मिट्टी से समतलीकरण करवाने के अलावा गंदगी काे उठवाकर आबादी क्षेत्र से दूर डलवाने का काम जारी है। रास्ताें के बीच में आने वाली कंटीले झाड़ काे कटवाने के साथ ही नालियाे की भी पूरी सफाई करवाई जा रही है। सरपंच सरला कुमावत ने बताया कि जनता से किये गये वादे के अनुसार गांव काे साफ व स्वच्छ बनाना उनकी प्राथमिकता है। विश्वव्यापी  सहित गंदगी में अनेक बीमारियां पनप रही है जाे मानव शरीर के लिये घातक हैं डेंगू जैसी महामारी में बचाव हेतु बहुत ही उत्तम कार्य ग्रामीण स्तर पर किया गया है इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मंगलाराम स्वामी वार्ड पंच कमलेश जी कुमावत  उपसरपंच राजेंद्र सिंह वार्ड पंच कल्याण कुमावत वार्ड पंच राजेंद्र वर्मा वार्ड पंच मोतीलाल कुमावत  वार्ड पंच मोहनी देवी वार्ड पंच दुर्गा देवी कन्हैया लाल जी प्रजापत नंदकिशोर कुमावत आदि ग्रामवासी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र