भरतपुर लायंस क्लब सेंचुरी ने आज साईकिल रैली निकालकर भरतपुर के लोगों को साईकिल का अधिक प्रयोग कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

 भरतपुर लायंस क्लब सेंचुरी ने आज साईकिल रैली निकालकर भरतपुर के लोगों को साईकिल का अधिक प्रयोग कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।




रैली का प्रारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर एवं बालकिशन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कराया। साईकिल रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर मथुरा गेट, गंगा मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, कोतवाली होते हुए गांधी पार्क पहुंची जहां रैली का विधिवत समापन किया गया। रैली को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष श्रीनाथ शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत ही नहीं पूरा विश्व प्रदूषण से ग्रसित है और विभिन्न स्थलों पर पर्यावरण संरक्षण का काम किया जा रहा है। ओजोन से उत्पन्न पराबैगनी विक्रण हमारे वातावरण को प्रदूषित किए हुए हैं जिससे न केवल मनुष्य बल्कि पेड़-पौधे, पशु-पक्षी प्रभावित हो रहे हैं इसके कारण कई प्रजातियां विलुप्त हो गई हैं प्रदूषण का मुख्य कारण वाहनों से निकलने वाला प्रदूषित धुआ है, जिसे हमारे छोटे से प्रयास से कम किया जा सकता है। इसके लिए साइकिल का अधिक से अधिक प्रयोग और वाहनों का कम से कम प्रयोग आवश्यक है इसलिए छोटी मोटी दूरियां साइकिल से ही तय करे यदि हम ऐसा करते हैं तो प्रदूषण की दिशा में बहुत बड़ा कदम होगा। इस अवसर पर डॉ मोहकम सिंह ने कहा साईकिल के प्रयोग से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है और न केवल पैरों का व्यायाम बल्कि पूरे शरीर का सिस्टम व्यवस्थित रहता है हृदय एवं सांस के लिए साइकिल चलाना अत्यंत लाभकारी है।

रैली में किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब के खिलाड़ियों ने एवं साइकिलिस्ट प्रेमी डॉ जगबीर सिंह व उनकी टीम भी रैली में सम्मिलित हुए। रैली में राजीव कुमार सिंह, पीयूष जयशंकर टाईगर, गोपाल पहाड़िया, हरीचरण शर्मा, जयपाल सोलंकी, डॉ ममता शर्मा, प्रहलाद गुप्ता, दीप्ति शर्मा, नितिन अग्रवाल, गौरव कुमार, विमला शर्मा, मंजुला पहाड़िया, नरेंद्र कुमार आदि अनेक व्यक्तियों ने साइकिल चलाकर रैली में भाग लिया। रैली का बाजार में कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया सदस्यों ने साईकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ के नारे के साथ रैली पूरी की।

इसी श्रंखला में कल दिनांक 4 अक्टूबर को फैलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत सहज योग ध्यान केंद्र निर्मल नगर में लायन मंजुला पहाड़िया के जन्मदिवस पर सहज योग ध्यान किया जाएगा।

टिप्पणियाँ