झुंझुनू नागरिक मंच एवं बीडीके अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में बहु उद्देश्य चिकित्सा शिविर संपन्न

 झुंझुनू नागरिक मंच एवं बीडीके अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में बहु उद्देश्य चिकित्सा शिविर संपन्न



कलेक्टर ने दिया स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश

सुरेशसैनी

झुंझुनू. शहर की सामाजिक संस्था झुंझुनूं नागरिक मंच एवं राजकीय बीडीके हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मंच के संयोजक उमाशंकर महमियां के माता पिता स्वर्गीय मनोहर लाल महमियां एवं स्वर्ग ललिता देवी महमियां की स्मृति में  चूना चौक स्थित जनता क्लिनिक में बहु उद्देश्यीय मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें  रोगी लाभान्वित हुए कार्यक्रम सह संयोजक  अशोक तुलसियान ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर उमरदीन खान ने शिविर  आयोजन का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया तथा अपने संबोधन में आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देकर  आमजन को स्वास्थ्य संबंधित सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, कहा ऐसे शिवर समय-समय पर लगते रहना चाहिए जिससे आम जनता को आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जा सके

कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर  ने कहां करोना टीकाकरण मैं प्रदेश मैं हमारा जिला प्रगति पर है पहला टीका 80 परसेंट लोगों को लग चुका है और हमारी कोशिश है जिले को नंबर वन लाने का हमारा लक्ष्य है 

विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बु,  श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत कुमार तुलसियान, विनोद कुमार सिंघानिया, समाजसेवी किशोरीलाल तुलसियान, कालूराम तुलस्यान ने अपने संबोधन में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक का संदेश दिया 

कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल महमियां ने किया शिविर में बीडीके हॉस्पिटल की अनुभवी टीम के साथ जिले के वरिष्ठ चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी।

बीडीके हॉस्पिटल के पीएमओ व प्रमुख शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विडी बाजिया,  डॉक्टर रजनेश माथुर , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन भालोटिया , डॉक्टर सुजाता महलावत , जगदेव चौधरी , डॉक्टर संदीप ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र पायल , डॉक्टर एसएन शुक्ला , वरिष्ठ सर्जन डॉ एलके शर्मा जनता क्लीनिक की डॉक्टर नेहा चौधरी वं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पिंकी जेवरिया ने अपनी  सेवाएं दी

निशुल्क दवाइयों के साथ ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, नेबुलाइजर एवं परामर्श सुविधा भी निःशुल्क दी गई।

टिप्पणियाँ