सुविधा शुल्क मांगने पर प्रधान लिपिक निलंबित*

 *सुविधा शुल्क मांगने पर प्रधान लिपिक निलंबित*


सुभाष तिवारी लखनऊ

*-पुलिस ऑफिस में तैनात लिपिक पर एसपी ने की कारवाई*get

*-रिटायर उपनिरीक्षक के प्रपत्र तैयार करने को मांगी थी रिश्वत*

*-4 हजार रुपये न देने पर लंबे समय से फ़ाइल रोकने का आरोप*

*-सीओ भदोही अजय कुमार करेंगे पूरे मामले की जांच*

*-लंबे समय से आ रही थी लिपिक की शिकायतें*


भदोही।बुराई का अंत करने के पर्व दशहरा पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बड़ा उदाहरण पेश किया। अपने ही कार्यालय में तैनात लिपिक को रिश्वत मंगने के आरोप में निलंबित कर दिया। लिपिक के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं।

      उप निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए विनय प्रकाश सिंह के सेवा प्रपत्र समय से तैयार नहीं हो रहे थे। जिससे उनको विभाग से मिलने वाला भुगतान समय से नहीं हो पाया था। कई बार अपने ही कार्यालय के चक्कर लगा चुके उप निरीक्षक को पता चला कि उसकी फ़ाइल  सुविधा शुल्क के इंतज़ार में फंसी थी। उसने प्रधान लिपिक शम्भू यादव से संपर्क किया तो आरोप है कि उन्होंने 4 हजार रुपये रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत विनय प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार से की। एस पी ने जांच कराई तो प्रथम द्रष्टया आरोप सही निकला। इस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लिपिक को निलंबित कर दिया। मामले की गहन जांच एस पी ने सीओ भदोही अजय कुमार को सौंपी है।

         लिपिक के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रहीं थीं। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है, मामले की जांच सीओ भदोही कर रहे हैं।

*-डॉ अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, भदोही।*

टिप्पणियाँ