कल तक भाजपा का झंडा लगाकर गली-गली घूमने वाले विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा ने पहनी सपा की टोपी


सुभाष तिवारी लखनऊ


गली गली लगाकर भाजपा का झंडा की राजनीति नहीं बनी बात तो पहन ली सपा की टोपी



कल तक भाजपा का झंडा लगाकर गली-गली घूमने वाले विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा ने पहनी सपा की टोपी




अपना दल से दो बार के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने पहले ही अपना दल से की थी बगावत भाजपा का झंडा लगाकर गली-गली घूमते थे विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा



विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में सपा उम्मीदवार को वोट देने की चर्चा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ मुलाकात व समाजवादी नेताओं के साथ समाजवादी टोपी में दिखे विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा



विश्वनाथगंज से सपा से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हुई तेज भाजपा से नहीं बनी बात तो थामा सपा का दामन



बड़ा सवाल क्या भाजपा का झंडा लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं को स्वीकृति के लिए दिखावा कर रहे थे विधायक विश्वनाथगंज



सूत्रों की मानें तो जिले के एक विधायक से की थी सपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील



31 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से सपा जॉइन करने की संभावना बड़ा सवाल दर-दर की ठोकरें खाने के बाद नहीं दिखी टिकट की संभावना तो सपा में शामिल हुए डॉक्टर आरके वर्मा




विश्वनाथगंज से दो बार से विधायक हैं डॉक्टर वर्मा

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र