कल तक भाजपा का झंडा लगाकर गली-गली घूमने वाले विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा ने पहनी सपा की टोपी


सुभाष तिवारी लखनऊ


गली गली लगाकर भाजपा का झंडा की राजनीति नहीं बनी बात तो पहन ली सपा की टोपी



कल तक भाजपा का झंडा लगाकर गली-गली घूमने वाले विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा ने पहनी सपा की टोपी




अपना दल से दो बार के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने पहले ही अपना दल से की थी बगावत भाजपा का झंडा लगाकर गली-गली घूमते थे विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा



विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में सपा उम्मीदवार को वोट देने की चर्चा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ मुलाकात व समाजवादी नेताओं के साथ समाजवादी टोपी में दिखे विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा



विश्वनाथगंज से सपा से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हुई तेज भाजपा से नहीं बनी बात तो थामा सपा का दामन



बड़ा सवाल क्या भाजपा का झंडा लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं को स्वीकृति के लिए दिखावा कर रहे थे विधायक विश्वनाथगंज



सूत्रों की मानें तो जिले के एक विधायक से की थी सपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील



31 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से सपा जॉइन करने की संभावना बड़ा सवाल दर-दर की ठोकरें खाने के बाद नहीं दिखी टिकट की संभावना तो सपा में शामिल हुए डॉक्टर आरके वर्मा




विश्वनाथगंज से दो बार से विधायक हैं डॉक्टर वर्मा

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र