डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया वायरल इत्यादि बीमारियों से बचाव हेतु एंटी लारवा छिड़काव करवाया।
भरतपुर शहर में बढ़ती महामारी डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया वायरल इत्यादि बीमारियों को रोकने के लिए नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पार्षद कपिल फौजदार ने अपने वार्ड नंबर 23 से एंटी लारवा का छिड़काव प्रारंभ कराया
कपिल फौजदार ने बताया कि शहर में लगातार डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया वायरल इत्यादि बीमारियां महामारी का रूप ले रही है शहर में डेंगू इत्यादि के मरीज अधिक संख्या में निकल रहे हैं नगर निगम का उस ओर कोई ध्यान नहीं है नगर निगम गहरी नींद में सोया हुआ है जो हमारे शहर की आम जन डेंगू इत्यादि बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है। नगर निगम की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है कि फॉकिंग मशीन खराब है मशीन रखी हुई है लेकिन उनको कार्य में नहीं लिया जा रहा। बीमारी चरम सीमा पर फैल रही है लेकिन निगम अपने कर्तव्य पालन नहीं कर रहा । आयुक्त से मांग की चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर तीव्र फागिंग अभियान चलाएं इससे शहर वासियों को बीमारी के गिरफ्त से बचाया जा सके। इसी के साथ ही शहर में एंटी लारवा छिड़काव कराया जाएगा । हम सब डेंगू चिकनगुनिया , मलेरिया,वायरल को रोकने के लिए जन आंदोलन की तरह कार्य करेंगे । जैसे हम सब ने मिलकर कोरोना को हराया उसी तरह हम डेंगू इत्यादि बीमारी से छुटकारा पाएंगे।