लायंस क्लब ने किया पुलिसकर्मियों का सम्मान

 लायन्स क्लब भरतपुर कोहिनूर 


लायंस क्लब ने किया पुलिसकर्मियों का सम्मान


भरतपुर। लायंस सेवा सप्ताह "कल्याणम" के तहत रविवार को पुलिस कर्मी सेवा सम्मान कार्यक्रम में शहर कोतवाली  प्रांगण में पांच पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। क्लब के मीडिया प्रभारी अशोक ताम्बी ने बताया कि विभिन्न थानों में कार्यरत पुलिस कर्मियों की उत्कृष्ट सेवा कार्य को देखते हुए लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें सेवर थानाधिकारी अरुण चौधरी,थाना मथुरा गेट के सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा,शहर कोतवाली में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,थाना मथुरा गेट में प्रधान आरक्षी चंद्रपाल सिंह,एवं थाना मथुरा गेट में वाहन चालक धर्मेंद्र सिंह को माला-दुपट्टा पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक लायन प्रेमपाल सिंह एवं लायन प्रवीण फौजदार रहे। इस मौके पर लायन रमेश चंद सिंघल,लायन विनोद सिंघल,लायन श्याम सुंदर गुप्ता,लायन मोहन मंगलानी,लायन रेनुदीप गौड़,लायन अशोक ताम्बी,लायन मनोज फौजदार, लायन अनिल अरोड़ा, लायन अजय मंघा,लायन विजय सिंह, लायन ब्रज मोहन गुप्ता की सहभागिता रही।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र