गुरु पुष्य नक्षत्र पर बच्चों को करवाया स्वर्णप्राशन

 संवाददाता                      फूलचन्द गुर्जर                    जयपुर ग्रामीण                        


गुरु पुष्य नक्षत्र पर बच्चों को करवाया  स्वर्णप्राशन 




राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय करणसर जयपुर ब के द्वारा धन्वंतरि त्रयोदशी एवं आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आरोग्य सप्ताह के प्रथम दिन स्वर्णपप्राशन शिविर के चतुर्थ चरण में जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों को सवर्णप्राशन करवाया गया स्थानीय चिकित्सा प्रभारी डॉ शारदा टांक ने स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेद को अपनाने की सलाह दी तथा आयुर्वेदिक दिनचर्या आहार-विहार योग एवं प्राणायाम तथा स्वर्णप्राशन के रूप में सभी को अपनाना चाहिए उन्होंने बताया कि स्वर्णप्राशन से बच्चे स्वस्थ सुंदर बलवान बनते हैं तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है जिससे वे बीमारियों से बचे रहते हैं तथा 6 महीने तक लगातार स्वर्णप्राशन करने से बच्चे विशेष रुप से बुद्धिक्षमता भी बढ़ती है कार्यक्रम में आयुर्वेदिक कंपाउंडर श्री सत्यनारायण मीणा ए एन एम श्रीमती माया देवी आशा श्रीमती सोनू सेन एवं ममता देवी की सहभागिता रही जन प्रतिनिधि श्रीमती राजू देवी सरपंच करणसर बीएल यादव मनीष तोतला समाजसेवी श्री गिरिराजजोशी हीरालाल शास्त्री  गिरिराज कुलवाल श्रवनलाल मीणा उपसरपंच करणसर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ