राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

 राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित




झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) 31 अक्टूबर। आजादी के बाद एकीकरण के पुरोधा, देश के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में झुंझुनूं में भूतपूर्व सैनिक, पुलिसकर्मी और स्काउट्स गाईड्स ने जे.पी. जानू सी. सै. स्कूल से शहीद स्मारक तक मार्च पास्ट निकाल कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। मार्च पास्ट को जिला कलक्टर उमरदीन खान ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान जिला कलक्टर यूडी खान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का नमन कर श्रद्धांजली देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर अनुसरण करने की बात कही। इस मौके पर शहीद स्मारक पर भी जिला कलक्टर यूडी खान, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी परवेज़ हुसैन, स्काउट सीओ महेश कालावत ने शहीदों को पुष्पांजली भी अर्पित की। 


अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली सद्भावना शपथ:

राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में 11 बजे सद्भावना शपथ का आयोजन हुआ। जिसमें जिला कलक्टर यूडी खान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पदचिन्हों पर चलकर सद्भावना पूर्वक राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए कार्य करने की शपथ जिला स्तरीय अधिकारियों और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को दिलवाई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा, एसीपी घनश्याम गोयल और जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह समेत कर्मचारीगण मौजूद रहे और सद्भावना शपथ ली।

टिप्पणियाँ