अज्ञात पिकप चालक के खिलाफ गैरइरादत हत्या का केस
राजीव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना मे घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत को लेकर अज्ञात पिकप जीसीचालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। नगर कोतवाली के बडा का पुरवा मोहनगंज निवासी विनीत तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती दस अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे बाइक से उसके पिता चंद्रशेखर तिवारी व मां किसी कार्य से लालगंज आ रहे थे। धधुआ गाजन पुल के पास सामने से अज्ञात पिकप ने जोरदार टक्कर मार दिया। इलाज के दौरान पिता चंद्रशेखर की मौत हो गयी। घटना को लेकर पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीते बुधवार की रात अज्ञात पिकप चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।