सीएचसी में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का सांसद ने किया उद्घाटन, बोलीं- आमजन के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति केंद्र सरकार संवेदनशील


सीएचसी में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का सांसद ने किया उद्घाटन, बोलीं- आमजन के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति केंद्र सरकार संवेदनशील




बयाना सीएचसी में नवनिर्मित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन करती सांसद रंजीता कोली

बयाना  केयर्स फंड की ओर से कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए गए उच्च क्षमता के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का गुरुवार को सांसद रंजीता कोली ने उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया। सांसद ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान जिस तरह से ऑक्सीजन का संकट देखने को मिला था उसके बाद से केंद्र सरकार ने देश में ऑक्सीजन जनरेशन की क्षमता बढ़ाने का काम तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिया था। इसी के मद्देनजर उनकी मांग पर केंद्र सरकार ने बयाना में भी उच्च क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया था जो अब लग कर तैयार हो गया है। सांसद ने प्लांट का बटन दबाकर ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की चिकित्सा प्रभारी डॉ जोगेंद्र गुर्जर ने बताया कि करीब सवा करोड़ की लागत से यह प्लांट लगाया गया है इससे रोजाना तकरीबन 100 सिलेंडर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। संसद में मोदी जी के पूर्व में गुजरात मुख्यमंत्री और वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री  के तौर पर 20 साल पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और मोदी जी द्वारा लाई गई जन कल्याणकारी योजनाएं विकास कार्य एवं जनसेवा को लेकर उनके संकल्प कि तारीफ की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बढ़चढ़ माध्यम से देश भर में लगे ऑक्शन प्लांटों का आज ऋषिकेश में उद्घाटन किया था। इस दौरान भाजपा नेता धर्म सिंह चौधरी कांग्रेस नेता बनवारीलाल हरजाई एडवोकेट सुभाष सालाबाद आनंद उपाध्याय जगमोहन खटाना मानसिंह पटेल कुलदीप सोलंकी सत्य प्रकाश छाबड़ी पवन बिधूड़ी राजेंद्र दमदमा सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

 

टिप्पणियाँ