पंचायती राज के राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर को डीपीआरओ ने किया सम्मानित

 पंचायती राज के राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर को डीपीआरओ ने किया सम्मानित 




सुमित कुमार सिंह




बरेली। जनपद के नवनिर्वाचित प्रधानों को 15 विकास खंड में पहुंचकर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण देने के लिए पंचायती राज के राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर को जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रमाण पत्र एवं विभिन्न खंड विकास अधिकारियों, ब्लाक प्रमुख आदि ने शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करते हुए एनआईआरडी के राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा यह सम्मान मेरा नहीं पंचायत राज विभाग का है जिसने प्रत्येक प्रधान को प्रशिक्षित कराकर राष्ट्र को मजबूत बनाने का कार्य किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान श्री तोमर सहित सभी राज्य प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम प्रधानों को पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत की बैठकें तथा समितियां एवं ग्राम प्रधान की भूमिका, कर्तव्य के साथ साथ ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के पांच चरण, मॉडल पंचायत, सतत विकास लक्ष्य 2030 में पंचायत की भूमिका, पंचायत की आय के स्रोत, केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग की जानकारी, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायतों में ई-गवर्नेंस की स्थापना, पंचायत पुरस्कारों की जानकारी के साथ-साथ अन्य जानकारियां सफलतापूर्वक दी गई। राज्य प्रशिक्षक श्री तोमर ने कहा कि पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना के अंतर्गत पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चार प्रमुख पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं जैसे कि नानाजी देशमुख गौरव ग्रामसभा पुरस्कार, बाल मैत्रिक ग्राम पंचायत पुरस्कार, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार, दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार यही नहीं मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 12 लाख, द्वितीय 10 लाख, तृतीय 8 लाख, चतुर्थ 7 लाख तथा पंचम पुरस्कार चार लाख रुपए का है। हमारे द्वारा जो प्रशिक्षण माननीय प्रधानो को दिया गया है मुझे विश्वास है कि पंचायतें अवश्य मॉडल पंचायत बनकर केंद्र और प्रदेश सरकार के इनाम प्राप्त करेंगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र