प्रतापगढ़ के एटीएम चोर के घर मौज उड़ाती थी पुलिस और छत पर चढ़कर रात में मार दी गोली


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रतापगढ़ के एटीएम चोर के घर मौज उड़ाती थी पुलिस और छत पर चढ़कर रात में मार दी गोली


!


लालगंज में पुलिस की गोली से मारे गये मृतक एटीएम चोर तौफीक की बीबी आलिया ने लगाये पुलिस पर आरोप।


पुलिसकर्मियों के खिलाफ दी हत्या की तहरीर। 


मृतक की पत्नी का बयान--


"घर मे जुटती थी पुलिस, शराब का चलता था दौर!"


मृतक की पत्नी की माने तो--


"महंगे गिफ्ट पुलिस वालों को देता था एटीएम चोर तौफीक उर्फ बब्बू!"


"छत पर चढ़कर पुलिस वालों ने मार दी तौफीक को गोली!"


एस पी सतपाल अंतिल करायेगें एनकाउंटर  मामले की जांच।


पुलिसकर्मियों पर आरोप में पायी सच्चाई तो एस पी करेगें कार्यवाही।


एटीएम चोर की मौत के मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश।


शनिवार की रात घर पर  दबिश में गयी पुलिस से फायरिंग करते हुए भागा था एटीम चोर तौफीक उर्फ बब्बू।


दो पुलिसकर्मी  भी हुए थे घायल।


पुलिस की गोली से घायल एटीम चोर की लखनऊ के हॉस्पिटल  में हुई थी मौत।


 

लालगंज इलाके के बाबूतरा गांव का मामला।

टिप्पणियाँ