महिला की पिटाई, आरोपी के खिलाफ केस

 महिला की पिटाई, आरोपी के खिलाफ केस



सुभाष तिवारी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 

, प्रतापगढ़। खेत मे हुए विवाद को लेकर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की रात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली के खरगपुर निवासी रामसमुझ की पत्नी द्रोपदी कोरी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती आठ अक्टूबर को दिन मे तीन बजे अपने खेत मे मौजूद थी। इस बीच रंजिशन गांव के अनिल कोरी ने खेत मे पहुंचकर गालीगलौज करते हुए उसे मारापीटा। आरोपी ने पीड़िता के शोर मचाने पर जानलेवा धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शुक्रवार की रात मुकदमा दर्ज किया है। 



घर मे घुसकर मारपीट मे दर्ज हुआ क्रास केस

, प्रतापगढ़। घर मे घुसकर मारपीट की घटना को लेकर आधा दर्जन से अधिक आरोपियो के खिलाफ क्रास केस दर्ज किया गया है। कोतवाली के राजातारा निवासी सुमित शुक्ल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि सात अक्टूबर को आठ बजे शाम गांव के सचिन तिवारी व सचिन की पत्नी व उसकी भाभी ने उसके बाबा को गाली दी। विरोध करने पर आरोपियो ने घर मे घुसकर लाठी डण्डे से मारपीट की। आरोपियो ने घर मे रखे कीमती सामान भी तोड़कर नष्ट कर दिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। इधर दूसरे पक्ष के सचिन तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि आरोपी गांव के शरद शुक्ला, प्रशांत, प्रभास व नर्वदा ने उसके घर घुसकर गालीगलौज करते हुए मारपीट की। आरोपियो ने घर मे रखे मोबाइल आदि सामानों को तोडकर नष्ट कर दिया। तहरीर के आधार पर आरोपियो के खिलाफ शुक्रवार की रात केस दर्ज किया गया है। कोतवाल का कहना है कि मारपीट की घटना मे दोनों पक्षो की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र