जिला मुख्यालय के हरिनगर कॉलोनी स्थित लक्ष्मी मावा भंडार से लिये मावा, राजभोग और रसगुल्ले का सैम्पल*

 *जिला मुख्यालय के हरिनगर कॉलोनी स्थित लक्ष्मी मावा भंडार से लिये मावा, राजभोग और रसगुल्ले का सैम्पल*   



झुंझुनूं (सुरेशसैनी)27 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार के सीजन के दौरान  खाद्य सामग्री में मिलावट की रोकथाम के लिए चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने लक्ष्मी मावा भंडार से तीन सैम्पल लिये। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि टीम ने जिला मुख्यालय के वार्ड नं 28 में हरीनगर कॉलोनी स्थित मावा फेक्ट्री लक्ष्मी मावा भंडार 'पूर्ण जी रसगुल्ले वाले' से तीन सेम्पल लिए । यहाँ बनाये गए कोल्ड स्टोरेज में 15 क्विंटल मावा मिला जिसका टीम ने सैम्पल लिया इसके बाद यहीं से राजभोग और रसगुल्ले का सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाये। सीएमएचओ ने फर्म मालिक को स्टोरेज सामग्री का प्रतिदिन का रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि कार्यवाही रेगुलर रहेगी, जिसके पास भी भंडारण मिलेगा उसे पूरा रिकॉर्ड देना होगा। टीम में स्वयं सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयसिंह यादव, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा, सहायक कर्मचारियों मदनलाल मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र