वन विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कर रहा हैं पौधा रोपण के प्रति लोगो को जागरूक

 वन विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कर रहा हैं पौधा रोपण के प्रति लोगो को जागरूक


झुंझुनू (सुरेशसैनी)13 अक्टूबर। वन विभाग की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को वर्ष 2020-21 तथा वर्ष 2021-22 वृक्षारोपण महा अभियान के तहत जिला मुख्यालय एवं जिले के अधीनस्थ न्यायालय परिसरों के लिए छायादार, फूलदार, फलदार एवं औषधीय पौधे दिए गए हैं। वन विभाग द्वारा 13335 पौधे उपलब्ध करवाए गए हैं। विभाग की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को तकनीकी सहयोग एक मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया गया है। वन विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौधरोपण के प्रति लोगो को जागरूक करने का बेहतर कार्य कर रहे हैं। वन विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्ष 15 अगस्त 2021 को समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ झुंझुनू बीहड़ में गुजर रही सड़क के दोनों तरफ 700 पीपल के पौधे लगाए गए हैं। इसी प्रकार उक्त दिवस को जिले के अन्य अधीनस्थ न्यायिक परिसर, नर्सरी परिषद, पंचायत समिति परिसर में कुल 1200 पौधे लगाए गए हैं घर-घर औषधि योजना के तहत वहाँ पर 8 प्रकार के पौधे के 600 कीटो का वितरण किया गया हैं। इसी प्रकार वर्ष 2020-21 में जिले में विभिन्न न्यायालयों को वृक्षारोपण महा अभियान के तहत पौधरोपण प्रति आमजन में जागरूकता के लिए वितरण करने हेतु 10835 पौधे उपलब्ध करवाए गए।यह जानकारी उप वन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने दी।

टिप्पणियाँ