उत्कृष्ट सेवाओं और उल्लेखनीय कार्य के लिए पवन कुमार तंवर का सम्मान

 उत्कृष्ट सेवाओं और उल्लेखनीय कार्य के लिए पवन कुमार तंवर का सम्मान



चूरू, 15 अक्टूबर। चूरू आतिशबाजी विक्रेता संघ से जुड़े पटाखा व्यापारियों की ओर से चूरू कलक्ट्रेट में उप विधि परामर्शी के पद पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में संयुक्त विधि परामर्शी के पद पर कार्यरत पवन कुमार तंवर का सम्मान किया गया।


इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रामरतन बजाज मुन्ना भाई पटाखेवाला ने कहा कि तंवर का अपनी सेवा के दौरान हमेशा सहयोगी और विधिसम्मत रवैया रहा है और चूरू के किसी भी व्यक्ति की बात को उन्होंने संवेनशीलता से सुनकर समाधान करने की कोशिश की। संघ के उपाध्यक्ष संतोष महनसरिया ने कहा कि तंवर का व्यवहार और सेवाएं हमेशा सराहनीय रहीं और  इनकी मौजूदगी से एक आश्वस्ति का भाव मन में रहता है। संजय खेमका ने कहा कि राजकीय सेवा के दौरान तंवर ने अपने व्यवहार के कारण एक अनूठी पहचान बनाई।

इस दौरान सहायक निदेशक (जनसम्पर्क)  कुमार अजय, उपाध्यक्ष मनोज बजाज, योगेश लोया, विशाल किला, आनंद कुमार बुंटियावाला, संजय जैन,  सुरेश महनसरिया, रामरतन पुरोहित, नंदू मोजासिया, परमानंद सिंधी, अनिल बजाज सहित शहर के पटाखा व्यापारी मौजूद थे। सभी ने माल्यार्पण, शॉल और श्रीफल भेंट कर तंवर का स्वागत किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र