अयुब खान ने किया नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन



सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान की पहल पर परसाही गांव में लगा नया ट्रांस्फार्मर


अयुब खान ने किया नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन



गांव पहुंचने पर अयुब खान को ग्रामीणों ने फुल माला से स्वागत किया


त्योहार के मौके पर गांव में बिजली बहाल होने पर ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर


चंदवा।  माकपा नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान के पहल पर कामता पंचायत के परसाही गांव में शनिवार को नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है, नए ट्रांसफार्मर का ग्रामीणों ने पूजा किया, 

गांव पहुंचने पर अयुब खान को ग्रामीणों ने फुल माला से स्वागत किया, ट्रांसफार्मर का उद्घाटन अयुब खान ने किया, उन्होंने कहा कि गांव मे लगा ट्रांसफार्मर डेढ़ माह से जला हुआ था, ट्रांसफार्मर जलने से पचास से अधिक अनुसूचित जाति के परिवारों के घर अंधेरे में डूबा हुआ था, बिजली के अभाव में लोग काफी परेशान थे, मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उधर दौड़ लगानी पड़ रही थी, बिजली पर आधारित कार्य ठप पड़े हुए थे, बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी, इसके अलावा तरह -तरह की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा था, 

बिजली के अभाव में लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे थे, इसकी जानकारी गांव के ग्रामीणों ने अयुब खान को दिया था, जिसके बाद उन्होंने उपायुक्त अबु इमरान, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक सीता सोरेन से नया ट्रांसफार्मर लगवाने का अनुरोध किया था, इसके बाद गुरुवार को विधायक सीता सोरेन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए समस्या समाधान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिया था, इसके बाद उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर शनिवार को नया ट्रांसफार्मर गांव में लगाया गया है, अयुब खान ने कहा कि नए ट्रांसफार्मर दिपावली व छठ पूजा त्योहार में लग जाने से ग्रामीणों में भारी उत्साह है, लोगों को अब अंधेरे में रात बिताने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ग्रामीणों की हर सुख दुःख में साथ खड़ा रहने की कोशिश करता हूं, समस्याओं का समाधान कराने के लिए हम हमेशा प्रयासरत रहते हैं, बिजली का सही उपयोग करने की अपील गांव वासियों से की है, नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए विधायक सीता सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उपायुक्त अबु इमरान, और बिजली विभाग के सहायक अभियंता राजदेव मेहता को साधुवाद दिया है, मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी, वार्ड सदस्य राजु कुमार साव, ईरसाद मुन्ना,  बिजली मिस्त्री मो0 अली, बजरंगी यादव, ग्रामीण मुन्ना गंझु,  रमजान सांई चिस्ती, कुलेश्वर साव, विक्की साव, पवन कुमार साव, अजय गंझु, बाढो गंझु, असफाक अंसारी, शिक्षक मनोज पासवान, विजय पासवान, आशा देवी, ननकी देवी, कसीरन बीवी, कवीता देवी, प्रकाश साव, सीमा देवी, गुलनाज बीवी, रौशन बीवी, गोपी गझु, राकेश गंझु, महेंद्र गंझु, विजय शर्मा, बाबुलाल साव, राकेश गंझु, महेश साव, मिंटु गंझु, विजय पासवान, असेस्वर साव, मुकेश गंझु, परदेशी गंझु, सदाम अंसारी, अजय गंझु, हुसैन साह चिस्ती, सुलेन्दर साव, विकास साव, बाढो गंझु, संतोष साव, गनेश साव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र