लखीमपुर मामले पर सुनवाई शुरू

 लखीमपुर मामले पर सुनवाई शुरू


सुभाष तिवारी लखनऊ

यूपी के वकील हरीश साल्वे- 30 गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने हो चुके हैं। उनमें 23 प्रत्यक्षदर्शी हैं


CJI- वहां सैकड़ों थे। उनमें सिर्फ 23 ही चश्मदीद हैं?


साल्वे- हमने गवाही के लिए विज्ञापन जारी किया था। वीडियो सबूत भी मिले हैं। परीक्षण जारी है


कोर्ट- वहां 4-5 हज़ार लोग थे। सब स्थानीय थे?

साल्वे- जी। कुछ ही लोग दूसरे राज्य के थे।


कोर्ट- वह लोग जांच को लेकर आंदोलन भी कर रहे हैं। फिर उनकी पहचान में क्या दिक्कत है?


साल्वे- मैं चाहता हूँ कि कोर्ट कुछ गवाहों के मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान को देखे


CJI- वहां जुटी भीड़ में बहुत से लोग सिर्फ तमाशबीन रहे होंगे। गंभीर गवाहों की पहचान ज़रूरी है। क्या कोई गवाह घायल भी है?


साल्वे- मुझे इस पर जानकारी लेनी होगी


CJI- वीडियो का परीक्षण जल्दी करवाइए। नहीं तो हमें लैब को निर्देश देना होगा। गवाहों की सुरक्षा भी ज़रूरी है।


CJI- हमने राज्य की तरफ से दाखिल रिपोर्ट देखी है। जांच में प्रगति हुई है। हम गवाहों की सुरक्षा का निर्देश देते हैं। सभी के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए जाएं


घटना में मारे गए श्याम सुंदर की पत्नी रूबी देवी और पत्रकार रमन कश्यप के परिवार ने भी जांच में कमी की शिकायत की।


लखीमपुर में भीड़ के हाथों मारे गए श्याम सुंदर की पत्नी रूबी देवी के वकील ने कहा कि 3 आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए। वह उन्हें धमकी दे रहे हैं। पत्रकार रमन कश्यप के परिवार ने भी जांच पर असंतोष जताया। SC ने सरकार को इन मामलों पर भी रिपोर्ट देने को कहा।


8 नवंबर को अगली सुनवाई।

टिप्पणियाँ