बरेली में सामने आया दिलचस्प नजारा,भूल गये सपा के नेता जी और बीजेपी के लिए मांगने लगे वोट*

 *बरेली में सामने आया दिलचस्प नजारा,भूल गये सपा के नेता जी और बीजेपी के लिए मांगने लगे वोट*


सुभाष तिवारी लखनऊ

समाजवादी पार्टी के एक नेता मंच से अपनी पार्टी के बजाय भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करने लगे। इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग भर भरकर प्रतिक्रियाएं देने लगे।सपा नेता ने कहा कि, भाजपा को वोट देने से हम मजबूत होंगे।वहीं, जब सपा नेता को अहसास हुआ कि, वो क्या बोल गए तो अपनी भूल को सुधारते हुए कहा कि, सपा को वोट करे।फिलहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

सपा नेता ने अपने सम्बोधन में कहा, मेरा सभी भाइयों से कहना कि भारतीय जनता पार्टी की जीत ये सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की जीत नही है ये हमारी जीत है और जितनी मजबूती के साथ हम भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे भाजपा उतनी ही मजबूत होगी, ये कहना है सपा नेता कैलाश बाबू मौर्य का।कैलाश बाबू मौर्य आठ दिन पहले ही भाजपा से सपा में शामिल हुए हैं। लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी में रहने के बाद जब सपा की सदस्यता ग्रहण की तो भाषण देने के दौरान उनकी जुबान फिसल गई। कैलाश बाबू ये भूल गए कि वो अब भाजपाई नहीं बल्कि सपाई हैं।फिलहाल, कैलाश बाबू की इस हरकत से सपा में हड़कम्प मचा हुआ है।

वहीं, इस मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अताउर रहमान का कहना है कि, कैलाश बाबू मौर्य 8 दिन पहले से ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं, जिस वजह से उनकी जुबान फिसल गई थी।बाद में जब उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने अपनी भूल को सुधारा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र