जब जब धरती पर अधर्म हुआं प्रभु ने अवतार लिएःकिशोर सीहं जी महाराज

 झुनंझनू 


जब जब धरती पर अधर्म हुआं 

प्रभु ने अवतार लिए किशोर सीहं जी महाराज


 

श्री सनमुख बालाजी धाम, देवगाॅव में दशहरा के पावन पर्व पर भगवान श्री राम की मनमोहक झाकी सजाईं गई व प्रभु राम के दरबार मे परसादी लगाई गई व हनमान्जी के प्ररागण मे101.कन्याओं को मां भगवती दुर्गा सप्तशती के पाढ हवन यज्ञ एवं भण्डारे के बाद कन्या पुजन का कार्यक्रम हुआ एवं मन्दिर के भगतों ने व पधारे हुए सरदालुओ ने परसाद पाया व छेत्रीय कलाकारों ने भगवान श्री राम के भजनों का समा बान्द दिया

श्री सनमुख बालाजी धाम, देवगाॅव (नूआं) में श्री सनमुख बालाजी धाम विकास समिति के द्वारा नवरात्री में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था, जो प्रथम नवरात्रि से अष्ठमी तक तथा आज हवन यज्ञ एवं भजनों के साथ सारे धार्मिक अनुसठान दस रोज तक चले समसत छेत्र वासीयो ने कार्य करमों मे दर्शन लाभ ऊठाया इस अवसर महाराज श्री ने बताया कि जब जब धरती पर अधर्म हुआ है प्रभु ने स्यंम ही अवतार लिया है ओर दुस्टो का नास किया है  भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि कार्यक्रम में परम् पुज्य श्री किशोर सिंह जी महाराज के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में पवन गुरु जी गीतादेवी जानू,गोपाल शर्मा सनतोष देवी डॉक्टर गनेश शर्मा लक्ष्मी देवी डॉक्टर अमित शर्मा करणसिंह शेखावत नितीश शर्मा हेमन्त शर्मा  , रघुवीरसिंह शेखावत देवगाॅव, श्रवणसिंह शेखावत, मांगीलाल चनाणिया, रतीराम सातड़ा, सुखराम डूडी, सुशील कुमार, प्रभुसिंह बारवा, महेन्द्र बारवा आदि भक्तगण सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ