खेलों से होता है व्यक्ति का सर्वांगीण विकास : ढाका

 खेलों से होता है व्यक्ति का सर्वांगीण विकास : ढाका



देपालसर में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह से लिया भाग


चूरू, 15 अक्टूबर।  देपालसर गांव के खेल मैदान में ग्रामीण युवाओं की ओर से एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच ठेठी फतेहपुर और देपालसर के बीच खेला गया, जिसमें देपालसर ने 34-25 से जीत दर्ज कर देपालसर ने खिताब जीता।


प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रही टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर देपालसर सरपंच बलबीर ढाका ने कहा कि खेलों से व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है तथा उसके भीतर रचनात्मकता आती है। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनाते हैं तथा उसमें संघर्ष क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में किसी न किसी एक खेल से अवश्य जुड़ना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण युवाओं से कहा कि वे राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाएं और उत्साह से भाग लें।


अध्यक्षता करते हुए पंचायत समिति सदस्य नंदराम गोदारा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिये। जीत के बाद अतिरिक्त उत्साह और हार के बाद निराश नहीं होना चाहिए। हार के बाद अपनी कमजोरी को तलाश कर उसे दूर करना चाहिए। यही हमारे जीवन का सूत्र है।


आयोजन संयोजक सुरेन्द्र ने बताया कि प्रतियोगिता में 42 टीमों ने भाग लिया। उदघाटन मैच देपालसर व खुड़ी के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता में मनीष, विकास, जयपाल, राहुल, लक्ष्मीकांत व सुनील ने आयोजकीय भूमिका निभाई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र