केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी करेंगी बदायूं में सरदार पटेल प्रतिमा का अनावरण

 केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी करेंगी बदायूं में सरदार पटेल प्रतिमा का अनावरण



बदायूं! 30 अक्टूबर 2021 को होने जा रहे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा का अनावरण की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल होंगी यह बात भारतीय कुर्मी महासभा जिला इकाई बदायूं के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल ने कहां ।उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ ही साथ सरदार पटेल जयंती समारोह होगा जिसकी मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल  होंगी। यह बात कुर्मी महासभा की जिला इकाई के बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया कुर्मी महासभा इसकी तैयारी पूरे युद्ध स्तर पर कर रही है इस कार्यक्रम को लेकर समाज में बहुत ही उत्साह है क्योंकि  बदायूं शहर में यह सरदार पटेल  के नाम का पहला चौक एवं पहला प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। इसकी शुरुआत कुछ महीने पहले जिला ईकाई की बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव गिरजेश पटेल की उपस्थिति में  समाज के लोगों के द्वारा उठाया गया था जिसको मूर्ति रूप देने के लिए कुर्मी महासभा के जिला ईकाई एवंअपने प्रदेश नेतृत्व के साथ मिलकर इस काम को साकार किया ।जिसमें बदायूं के कूर्मी समाज के लोगों ने बड़ चढ़ के सहयोग किया।

महासभा के जिला मीडिया प्रभारी शिवेंद्र पटेल ने बताया कि सरदार पटेल जयंती एवं प्रतिमा  अनावरण कार्यक्रम को बदायूं का कुर्मी समाज बहुत ही भव्य तरीके से करेगा। जिसमें हमारे कुर्मी समाज की सबसे बड़ी नेता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगीं इस बात से यहां का पूरा कुर्मी समाज बहुत ही उत्साहित है,सरदार पटेल मे आस्था रखने बाले सभी जनपदवाशियो का स्वागत है, कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता करें,

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र