होटल में हफ्ता वसूली, मारपीट और डकैती मामले में एक और गिरफ्तार

 होटल में हफ्ता वसूली, मारपीट और डकैती मामले में एक और गिरफ्तार




श्रीमाधोपुर (सुरेशसैनी)। ग्राम मूंडरू में नवंबर 2020 में विश्वकर्मा होटल में हफ्ता वसूली, तोडफ़ोड़, मारपीट और डकैती के मामले में एक और आरोपी सीताराम निवासी वार्ड नंबर 10 पृथ्वीपुरा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि कुछ दिन पहले सीताराम मीणा का होटल मालिक से खाना खाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उसने दोस्तों को बुलाकर होटल में तोडफ़ोड़, मारपीट व लूटपाट की। मुख्य आरोपी सीताराम फरार हो गया था।


थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि महेश जांगिड़ निवासी परसरामपुरा तन सरगोठ ने मारपीट और लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में विकास निवासी नांगल कोजू गोविंदगढ़ जयपुर, राकेश कुमार निवासी डालूपा की ढाणी तन सिंगोद खुर्द जयपुर, सांवरमल निवासी ढाणी कालिका तन खेजरोली जिला जयपुर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।


वहीं मामले में फरार आरोपी कमलेश यादव निवासी खेजरोली ने 16 जून 21 को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत कराने के बाद जमानत तस्दीक कराने के लिए उपस्थित नहीं हुआ था तथा पुलिस को भी धमकाया जिस पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो दिन पहले ही जयपुर से गिरफ्तार कर लिया था। कमलेश की पहचान के आधार पर ही घटना में शामिल आरोपी सीताराम की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र