डीएम ने रेस्क्यू के लिए खीरी बुलाया सेना का हेलीकॉप्टर*

 *डीएम ने रेस्क्यू के लिए खीरी बुलाया सेना का हेलीकॉप्टर*



*सेना के हेलीकॉप्टर ने चलाया रेस्क्यू अभियान, बचाई 15 ग्रामीणों की जाने* 


*एक मृतक का शव लेकर पहुंचा हेलीकॉप्टर*

सुभाष तिवारी लखनऊ

लखीमपुर खीरी 20 अक्टूबर 2021 :

बुधवार को तहसील धौरहरा  विकासखंड ईसानगर के ग्राम मिर्जापुर में नाव पलटने की सूचना पाकर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय ढुल जा पहुंचे। इस दौरान विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह बीडीओ अरुण सिंह मौजूद रहे।


डीएम-एसपी के निर्देश पर पीएसी की रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बावजूद भी टीम को नदी के तेज बहाव के कारण बीच रास्ते से ही वापस आना पड़ा। उस रेस्क्यू टीम ने कुछ लोगो के एक टापू पर होने की सूचना दी और कहा कि तेज बहाव के कारण उनकी मोटर बोट वहां तक नहीं पहुंच सकती। डीएम ने तत्काल एनडीआरएफ की टीम बुलवाई व सेना का हेलीकॉप्टर काल की। सेना के हेलीकॉप्टर ने डीएम द्वारा उपलब्ध कराए जियो कोऑर्डिनेट्स पर टापू पर मौजूद लोगों को तीन राउंड करके 15 लोगो को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वही एक मृतक का शव पहुचाया। सेना का हेलीकॉप्टर पहले राउंड में 05 ( जिसमें एक शव शामिल है), दूसरे राउंड में 06, तीसरे व अंतिम राउंड में 05 लोगो को लेकर पहुँचा।


डीएम-एसपी को ग्राम समरदा बदाल में कुछ लोगो के फंसे होने की सूचना मिली, दोनों अधिकारी ने फौरन वहां के लिए रवाना हुए। जहां पहुंचने पर क्षेत्रीय लेखपाल विनोद कुमार व मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि 29 लोग सकुशल वापस आ गए हैं। कोई व्यक्ति मिसिंग नही है। 


इसके बाद नाव पलटने की सूचना पर डीएम-एसपी बहराइच बॉर्डर के जालिम नगर पुल पंहुचे। बताते चलें कि ग्राम पंचायत परौरी के मजरा देवमनिया के 17 लोग एक नाव पर सवार थे, जो पलट गई। प्रशासन ने 05 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित बचाया। 04 लोगों के सुरक्षित होने की सूचना मिली। वहीं प्रशासन के नेतृत्व व एनडीआरएफ की मदद से अन्य लोगों का सर्च ऑपरेशन जारी है।


डीएम ने बताया कि जहां से भी सूचना मिल रही है प्रशासन पूरी तत्परता से रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही जारी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र