वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित का विप्र गौरव से सम्मान।





 भरतपुर 02 -10 -2021 : -   मधुर व्यक्तित्व, सरल और हंसमुख स्वभाव आयुर्वेद विभाग के धन्वंतरि पुरस्कार एवं राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित संभागीय समन्वयक एवं  वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित को आयुर्वेद विभाग के जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में प्रधान चिकित्सक के रिक्त पद के विरुद्ध लगाए जाने पर ब्राह्मण समाज की विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विप्र गौरव से सम्मान किया गया इस अभूतपूर्व अवसर पर ब्राह्मण-सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशलेश शर्मा के  नेतृत्व में प्रतीक चिन्ह भेट के साथ  साफा - दुपटा, माला  पहनाकर सम्मान  किया गया  

इस अवसर पर कौशलेश शर्मा ने अपने उद्वोदन में कहा कि स्वागत की वेला मन हर्षित करने वाली होती है। ऐसा ही स्वागत, अभिनन्दन का सुअवसर आज  डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित को विप्र गौरव से सम्मानित कर समाज को प्राप्त हुआ  डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित बहुमुखी प्रतिभा के धनी है चिकित्सा जगत में सर्व समाज हित  में जिनका योगदान जग जाहिर है वैश्विक कोरोना संकट में इनके द्वारा किये गए कार्य कविले तारीफ है  

सम्मान की सौगात के पलो के बीच अभिभूत होकर डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित ने अपने ह्रदय के विचार रखते हुए कहा कि समाज द्वारा सम्मान पाकर में अपने को गौरन्वित महसूस कर रहा हूँ  जनहित के कार्यो में मेरी सक्रियता अनवरत जारी रहेगी में सभी उपस्थित जनो का आभार व्यक्त करता हूँ 

इस अवसर पर यादगार कार्यक्रम में शिरकत कर सम्मान की स्मृतियों को यादगार बनाया सेवानिवृत्त उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग नेमीचन्द शर्मा, इंदिरा रसोई संचालक विष्णु शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के पंडित बनवारीलाल शर्मा,, विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री सुरेश शर्मा, सियाराम शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष  बाबूलाल कटारा, शिक्षाविद पवन पाराशर, कांग्रेस नेता संजय लवानिया, युवा समाजसेवी जयशंकर टाईगर क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर आदि  मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद पवन पाराशर  ने किया और आभार विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री सुरेश शर्मा द्वारा जताया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र