मासूम के साथ विवाहिता की मौत पर अनिश्चय, पैनल के बीच हुआ दोनों शवों का पोस्टमार्टम


मासूम के साथ विवा

हिता की मौत पर अनिश्चय, पैनल के बीच हुआ दोनों शवों का पोस्टमार्टम

, सुभाष तिवारी  राजीव तिवारी 

प्रतापगढ़। कोतवाली के अलीपुर मे मासूम के साथ विवाहिता की मौत को लेकर दूसरे दिन भी पुलिस अनिश्चय मे दिखी। पुलिस को अभी भी मृतका और उसकी डेढ़ माह की बेटी के शवों के पीएम रिर्पोट का इंतजार है। इधर मासूम की भी विवाहिता के साथ मौत को देखते हुए पुलिस ने शवों के पीएम को डॉक्टरों के पैनल से कराए जाने की संस्तुति की। इसे देखते हुए शनिवार को जिला मुख्यालय पर मृतका तथा उसकी मासूम बेटी के शव का डॉक्टरों के पैनल ने पीएम किया। देर शाम तक शव घर नहीं पहुंच सके थे। बतादें शुक्रवार को दिन मे करीब तीन बजे अलीपुर गांव मे रामकिशोर साहू की पुत्री ममता का शव मायके मे एक कमरे के भीतर फंदे से लटकता मिला था। वहीं ममता की डेढ़ माह की पुत्री का भी शव पिता के दूसरे मकान के एक कमरे मे चारपाई पर मिला था। कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर घटना की प्रारंभिक पहलुओं की जांच पड़ताल की थी। मृतका का पति मनोज कारोबारी के सिलसिले मे नोएडा रहता है। पत्नी की मौत की खबर पाकर पति भी गमजदा हो उठा है। वहीं मृतका के पिता रामकिशोर का बेटी और नातिन दोनों की एक साथ मौत पर रो-रो कर बुरा हाल है। पिता भी घटना को लेकर अभी कुछ बोलने की स्थिति मे नही दिखलाई पड़ रहा है। पुलिस भी एक साथ मां-बेटी की मौत के कारणों को लेकर उलझी दिखाई पड़ रही है। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि पीएम रिर्पोट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं शनिवार को घटना को लेकर कुण्डा के सीओ अर्जुन सिंह ने अलीपुर गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। गांव तथा आस-पास भी मासूम के साथ मां की दर्दनाक मौत को लेकर शनिवार को भी लोगों मे तरह तरह की चर्चा देखी सुनीं गई। घटना को लेकर अभी लोगों के मन मे तरह तरह के सवाल देखे सुनें जा रहे है। आसानी से कोई भी मासूम की मौत और दूसरे घर के कमरे मे मां का फंदे मे शव लटकनें को लेकर इसे स्वाभाविक मौत नहीं ठहरा रहा है। दबीजुबान से अभी भी मृतका के मायके मे उसके अपने पिता की एक मात्र संतान होने के कारण घटना के पीछे संपत्ति मोह का भी कारण सरगर्मी पर है। हालांकि घटना को लेकर अभी मृतका के पिता अथवा उसके पति की ओर से पुलिस को कोई लिखित तहरीर नही दी जा सकी है।

टिप्पणियाँ