सारोठिया में हुआ तेजा गायन, कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

 सारोठिया में हुआ तेजा गायन, कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

 - युवा जाट मंच के राष्ट्रिय प्रवक्त अनिल जांदू का साफा पहनाकर किया स्वागत सम्मान

सुजानगढ़ (सुरेशसैनी) सारोठिया के पूर्वी भाग में गांव बाड़ा सुनारी कि तरफ ढाणी रातडी में स्थित तेजाजी मंदिर में सोमवार रात को विशाल तेजा गायन


और जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथि कलाकारों व तेजा गायन पार्टी द्वारा शानदार तेजा गायन की प्रस्तुतियां देकर लोगों में समा बांध दिया। सुनारी (नागोर) से फेमस गायक कलाकार तेजा भक्त "चाचा भतीजा" आदि द्वारा अपनी मधुर रागनी में तेजा गायन का प्रस्तुतिकरण कर सभी की दाद बटोरी। इस दौरान नृत्य कलाकार भंवरलाल लेगा, लक्की उड़ान, मटकी डांसर व जोधपुर से सोनू माली द्वारा तेजाजी के भजनों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। गनू के अग्नि नृत्य को देखकर सभी अचंभित रह गए। पनेर से विशेष रूप से पधारे बिरमाराम, गणपत राम पुजारी मौजूद रहे। इस अवसर पर युवा जाट मंच के राष्ट्रिय प्रवक्त अनिल जांदू का साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गांव चरला के सरपंच  मनसुख राम, गांव सुनारी के सरपंच नथुराम कालेरा, निकटवर्ती कई गांवों के सरपंच और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन से आपसी प्रेमभाव, भाई चारा, सामंजस्य व सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। सुजानगढ़ सहित लाडनूं, जसवंतगढ, नागोर के गांवों ढाणियों से श्रद्धालु पहुंचे। जागरण में गांव के युवाओं का पूरा सहयोग रहा, जिससे व्यवस्था बनी रही। आयोजनकर्ता के रूप में अनिल जान्दू , सुखदेव इशरावा, युवा कार्यकर्ता प्रेम बिरड़ा, अशोक, भगीरथ , नंदलाल, भीमाराम घिंटाला, रामेश्वर पुनिया आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र