स्वच्छता अभियान में युवाओं ने बड़े जोश के साथ भाग लिया

 स्वच्छता अभियान में युवाओं ने बड़े जोश के साथ भाग लिया


भरतपुर, 14 अक्टूबर। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रायल के

दिशा-निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित क्लीन इंडिया

कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में उप निदेशक सुनील

राणा के निर्देशन में पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत खानुवा में

गुरूवार को ग्रामीण युवा मंडल की टीम द्वारा प्लोगिंग रन कर सिंगल यूज

प्लास्टिक का संग्रहण किया गया।

  नेहरू युवा केंद्र के.पी.ओ जगदीश डागुर ने बताया कि ग्राम खानुवा के

युवाओं की टीम द्वारा ग्राम में सामुदायिक स्वच्छता अभियान चला कर

ग्रामीण आबादी क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रों से स्वयंसेवकों की 3

टीमें गठित कर सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा संग्रहण किया गया तथा इसके साथ

ही स्मारक की दीवारों पर स्वछता के पोस्टर चस्पा कर ऐतिहासिक एवम्

सार्वजनिक स्थलों की सफाई की ओर ध्यान केंद्रित किया गया। सिंगल यूज

प्लास्टिक का संग्रहण किया इसके साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा आमजन को सिंगल

यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा कचरा एकत्र कर स्वच्छता का संदेश

दिया। इस अभियान में ग्राम के 20 युवाओं सहित अन्य लोगों ने बड़े जोश के

साथ भाग लिया।

इस कार्यक्रम में शिव कुमार, परवेंदर सिंह, अरविंद कुमार, नरेंद्र, भोलू,

परशुराम सहित अन्य युवा एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

--------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र