बिशप जॉनसन के कर्मचारियों और शिक्षकों ने की क्लर्क संजय सिंह की 24 घंटो के अंदर बर्ख़ास्तगी की माँग ।

 बिशप जॉनसन के कर्मचारियों और शिक्षकों ने की क्लर्क संजय सिंह की 24 घंटो के अंदर बर्ख़ास्तगी की माँग । 


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज 

( ) आज नैनी गंगोत्री स्थित बलेससिंग्स गेस्ट हाउस में मसीही जागृति मंच की ओर से शाम 5 बजे एक विशेष सभा आयोजित की गयी। जिसमें बिशप जॉनसन गर्ल विंग शाखा सी०बी०एस०सी० बोर्ड के शिक्षकों और सफ़ाई कर्मचारियों नें बिशप पीटर बलदेव से माँग किया है कि वह क्लर्क संजय सिंह पर तत्काल प्रभाव में कार्यवाही करते हुए 24 घंटों के भीतर बर्खास्त करें, और बिशप जॉनसन गर्ल विंग शाखा का ऑडिट योग्य ऑडिटर से कराई जाय। कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए बोला है की संजय सिंह और ऑडिटर की मिलीभगत से करोड़ों रुपयों का ग़बन लगातार किया जा रहा है, और ग़बन किया जा रहा पैसा छात्रों की फ़ीस का है । कर्मचारियों ने यह भी माँग किया है की स्कूल से निकाले गए कर्मचारियों को पुनः नियुक्ति दिया जाय। वहीं मसीही जागृति मंच के महासचिव पी०जॉनसन ने चेतावनी देते हुए बोला है कि यदि बिशप पीटर बलदेव माँगो को नज़रंदाज़ करते हैं तो उनको इसका भुगतान करना पड़ सकता है । श्री० जॉनसन ने यह भी बोला की बिशप पीटर बलदेव अपने पद की गरिमा को समझें और कर्मचारियों को न्याय दिलाय।साथ ही यदि बिशप पीटर बलदेव को क्लर्क संजय सिंह द्वारा डराया या ब्लैक मेल किया जाता है तो सभी कर्मचारी बिशप पीटर बलदेव के समर्थन भी करेंगे । बैठक में श्री०पी०जॉनसन, सुधीर कुमार मौर्य , संगीता, वंदना,विमल, अनिल, रोशन लाल, सुमित पैट्रिक आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ