शहर भरतपुर के वार्ड 43 में दीवाली की सफाई का विशेष अभियान*

 *शहर भरतपुर के वार्ड 43 में दीवाली की सफाई का विशेष अभियान*




भरतपुर नगर निगम के वार्ड 43 में दीवाली के त्यौहार पर सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कब्रिस्तान के सामने खाली पड़े प्लॉट से पानी की निकासी कर लोगों को राहत देते हुए वार्ड पार्षद दीपक मुदगल अपने व्यक्तिगत प्रयासों के साथ ही नगर निगम भरतपुर के सहयोग से वार्ड के कर्मचारियों का विशेष दल बनाकर अपनी देखरेख में वार्ड की विशेष सफाई व्यवस्था,लाइट व्यवस्था, व वार्ड के मुख्य मार्गों  से कूड़े के ढेरों को उठवाने में जुटे हुए हैं। आज पार्षद ने शहर के मुख्य मार्ग सर्कुलर रोड पर पड़े मिट्टी के ढेरों को मां काली के मंदिर से बी नारायन गेट पुलिया तक जेसीबी व डंफर से उठवाकर  डलवाया। पार्षद ने कहा की लोग जिस प्रकार अपने घरों की सफाई में जुटे हैं इसी प्रकार वो वार्ड में समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं।दिवाली के दिन वार्ड के मुख्य मार्गों व चौराहों पर रंगोलियां बनाई जाएंगी ।

टिप्पणियाँ