यूपी में 4-जी तकनीक से लैस बिजली के प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू,*

 *यूपी में 4-जी तकनीक से लैस बिजली के प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू,*


*शर्तों के साथ मिली मंजूरी*

सुभाष तिवारी लखनऊ

      लखनऊ. बिजली उपभोक्ताओं के यहां अब पावर कार्पोरेशन ने प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कार्पोरेशन को मंजूरी भी मिल चुकी है। यानी अब मोबाइल की तर्ज पर बिजली मीटर को भी रिचार्ज करना होगा। मतलब जितने रुपये से मीटर रिचार्ज होगा उतने रुपये की ही बिजली चल सकेगी। विभाग ने स्मार्ट मीटरों लगाने पर लगी रोक को अब एक साल बाद हटा लिया है। उपभोक्ताओं के यहां अब प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। फिलहाल यह आदेश करीब 28 लाख उपभोक्ताओं के घर में प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर है।

बता दें कि पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने एनर्जी एफिसिएंशी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) को कुछ शर्तों के साथ स्मार्ट मीटर लगाने की मंजूरी दी है। खास बात यह है अब उपभोक्ताओं के यहां पुरानी तकनीक के 2जी या 3जी के बजाय नई 4जी तकनीक के स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उधर, पूर्व में लगाए गए स्मार्ट मीटरों में मिली गड़बड़ियों के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के बगैर स्मार्ट मीटर परियोजना को फिर से चालू किए जाने पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सवाल उठाए हैं।

ईईएसएल को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अब सभी स्मार्ट मीटर प्री-पेड मोड में ही स्थापित किए जाएंगे और विद्युत मंत्रालय के फैसले के अनुसार 4जी तकनीक युक्त मीटर ही लगाए जाएंगे। इसके साथ ही विद्युत मंत्रालय की ओर से तय किए तकनीकी मानकों का पालन करने समेत कई अन्य शर्तें भी रखी गई हैं। पावर कॉर्पोरेशन ने ईईएसएल से साफ तौर पर कहा है कि पूर्व में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की सामूहिक रूप से बिजली गुल होने या ऐसी कोई भी अन्य घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, जिससे उपभोक्ता के हित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो। इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए।

टिप्पणियाँ