गुरूवार को 9 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित होंगे
सीकर, कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 25 नवम्बर (गुरूवार) को 9 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति खण्डेला की ग्राम पंचायत ठीकरिया उर्फ रायसिंहपुरा, पलसाना की अलोदा, धोद की टाटनवा, नीमकाथाना की महावा, फतेहपुर की ताखलसर, लक्ष्मणगढ़ की धाननी, अलखपुरा बोगन, श्रीमाधोपुर की सिमारला जागीर तथा पिपराली की सकराय ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
--------------