सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रतापगढ़ में तीन सौ इक्यावन विकास परियोजनाओं बन शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे कैबिनेट मंत्री मोती सिंह।
अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह करेंगे शिलान्यास लोकार्पण।
परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण से क्षेत्र मे बहेगी विकास की गंगा।
पच्चीस नवम्बर को मंगरौरा ब्लॉक के नारायनपुर में आयोजित है लोकार्पण का भव्य समारोह।
पट्टी प्रमुख राकेश सिंह 'पप्पू' , मंगरौरा प्रमुख राजीव प्रताप सिंह 'नंदन' सहित आसपुर देवसरा और शिवगढ़ ब्लॉक के प्रमुख समारोह में हैं अतिथि।
कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने लिया समारोह की तैयारियों का जायजा।