रक्षित और रितिका को मिलेगी सहायता राशि

 रक्षित और रितिका को मिलेगी सहायता राशि


 

सेही कलां में प्रशासन गांव के संग शिविर में तुरन्त मिली स्वीकृत

एसडीएम दीपांशु सांगवान ने सौंपा स्वीकृति पत्र 

झुंझुनूं,(सुरेशशैनी  गांवों संग अभियान के तहत सेही कलां में आयोजित शिविर में विशेष योग्यजन महिला ललीता देवी पत्नी शेर सिंह निवासी-सेही कलां जिसने विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र के लिए वर्ष 2017 में आवेदन किया था, परन्तु प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त नहीं होने के कारण शिविर प्रभारी दीपांशु सांगवान, उपखण्ड अधिकारी, सूरजगढ़ से निवेदन किया शिविर प्रभारी ने प्रार्थी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना में आवेदन करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के काउण्टर पर भेजा। जिस पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सूरजगढ़ दिनेश कुमार ने चिकित्सा विभाग से समन्वय कर उक्त महिला का आक्षेपित निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करवाया तथा कनिष्ठ लेखाकार अक्षय कुमार के विशेष प्रयासों से विशेष योग्यजन के दो बच्चों को पालनहार योजना में जोड़कर विशेषयोग्यजन के पुत्र रक्षित एवं पुत्री रितिका प्रत्येक को 1000/रू प्रतिमाह व 2000/-रू एकमुश्त वार्षिक की तत्काल स्वीकृती जारी करवाई गई, जिससे महिला ने प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान, विकास अधिकारी  विनोद कुमार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित रहे।

------

टिप्पणियाँ