सतवीर को पालनहार योजना के साथ ट्राई साईकिल सौपी
झुंंझुनूं,(सुरेशसैनी) 26 नवम्बर। जिले में चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान में लोगों को उनके गांव में ही उनकी समस्या के समाधान होने से काफी हद तक राहत मिल रही है और वे इसके लिए सरकार को साधुवाद दे रहे है। शुक्रवार को सिंघाना पंचायत समिति की डूमोली कला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सतवीर पुत्र गुरुदयाल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना की जानकारी मिली और अधिकारियों द्वारा मौके पर ही इस योजना में आवेदन करवाया गया। कैम्प के दौरान ही स्वीकृति जारी कर दी गई और साथ में पात्रता रखने के कारण उनको ट्राईसाईकिल भी वितरित की गई।
-------