बदलापुर के फत्तूपुर गांव के रेलवे ट्रैक किनारे तीन सगी बहनों के शव मिलने से मची हड़कम्म,*


सुभाष तिवारी लखनऊ

*बदलापुर के फत्तूपुर गांव के रेलवे ट्रैक किनारे तीन सगी बहनों के शव मिलने से मची हड़कम्म,*



रेलवे ट्रैक किनारे पाए गए शव महाराजगंज थाना क्षेत्र की तीनों सगी बहनें बताई जा रहीं,


पुलिस तीनों लड़कियों के शव के सम्बन्ध में ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा था,


बदलापुर में रेलवे ट्रैक किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लड़कियों का मिला शव,


तीनों लड़कियों का शव गुरुवार देर रात रेलवे ट्रैक पर मिला है,

 जिनमें से दो लड़कियों की उम्र बराबर लग रही है, जबकि एक इनसे बड़ी है,


गेटमैन लव कुमार पांडेय ने बताया कि रात में ट्रेन संख्या 3257 से हादसा हुआ था, 

ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन रोककर इसकी सूचना दी,


इस घटना के सम्बन्ध में गेटमैन ने जौनपुर और बदलापुर पुलिस को रेलवे ट्रैक किनारे तीनों शवों मिलने की सूचना दी थी,


सवाल यह उठता है कि तीनों सगी बहनें एक साथ कैसे ट्रेन दुर्घटना की शिकार हुई,

 तीनों बहनों की मौत हुई कैसे यह एक बड़ा सवाल है


घटना बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव की बताई जा रही है

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र