हिंदू एकता संघ ने गुरु तेज बहादुर की पुण्य तिथि में स्कूल बच्चों के साथ गुजारे याद गार लम्हे::
हर साल की तरह इस साल भी हिंदू एकता संघ की तरफ से सिंहपुर के पास स्थित ग्राम बेलगहना में चल रहे प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे गरीब बच्चो के साथ अपने कुछ याद पल बिताते हुए छात्र और शिक्षक जन को टिफिन के साथ खाने के लिए कुछ खाद्य सामग्री तथा पेन,कॉफी, डायरी,पेंसिल आदि सामान वितरित किया तथा छात्र और शिक्षक के बीच घनिष्ठ संबंध को भी बताता इस कार्यक्रम में
श्री राजेश सिंह पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्था प्रभारी यज्ञ नारायण जी सचिव वरिष्ठ योगेश मिश्रा जी,संत प्रकोष्ठ
फलाहारी बाबा जी,राष्ट्रीय महिला मोर्चा
कमला सिंह जी,प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा मध्य प्रदेश अभिलाषा पाठक,अध्यक्ष रीवा महिला मोर्चा जया माझी जी
प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश रामराज सिंह जी
,प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ माननीय प्रकाश सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शीलेंद्र उपाध्याय, जिला प्रचारक सतना नीरज गौतम जी, पन्ना से आदरणीय रोहित उपाध्याय, एवम प्रेंस उपाध्याय जी ने सहयोग दिया