सिंगोद खुर्द गांव में प्रशासन गावों के संग अभियान चलाया गया
जिस मैं मेडिकल विभाग द्वारा टीम पीएचसी सिंगोद खूर्द द्वारा जिसमे मुख्य रूप से डॉ: भवर सिंह जी, फार्मा सिस्ट संजय कुमार, लैब टेक, निशियन राजेश अटल, कोविड हैल्थ असासिटेंट माया शर्मा, कॉविड वैक्सिनसन मे एएनएम संकुतला जी एलएचवी भागवती, कॉविड सहायक, बेलवेंद्र कुमार, मदु शर्मा ने संतोष पूर्ण काम किया गया। लोगों द्वारा इनके काम को अच्छा माना गया है।