जिलाधिकारी द्वारा की जा रही इतनी कोशिशों के बावजूद गोशालाओं में क्यों दम तोड़ रही हैं गायें?*

 *जिलाधिकारी द्वारा की जा रही इतनी कोशिशों के बावजूद गोशालाओं में क्यों दम तोड़ रही हैं गायें?*



*आवारा और छुट्टा पशुओं के लिए यातना गृह बनी गोशालाए*

सुभाष तिवारी लखनऊ

अंबेडकरनगर

गोशालाओं में सर्दी से गोवंशों को बचाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी ब्लाक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। निर्देश के बाद कई ब्लाकों की गोशालाओं की स्थिति में सुधार हुआ। 

ज़िले के बसखारी विकासखंड के उमरापुर मीनापुर में ऐसे ही एक आश्रय स्थल में गोवंश पड़े है जहां न तो उनके लिए हरे चारे का. गोवंश के आगे हरे चारे के नाम पर कुछ मात्रा में भूसा डाल दी गई थी.गांव के कुछ लोगों का ये भी कहना था कि गोवंश आए दिन दम तोड़ रहे हैं और गौशालाओं में जब भी कोई जांच करने के लिए आता है तो गांव से लाकर गायें वहां रख दी जाती हैं और बाद में उन्हें फिर छोड़ दिया जाता है. ये अलग बात है कि गायों की रखवाली के लिए दो लोग वहां तैनात है।पशुपालन विभाग के एक बड़े अधिकारी नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं, "कुछ जगहों पर प्रशासनिक सख़्ती के बाद आश्रय स्थलों में पशु तो पहुंचा दिए गए लेकिन गोवंशो के लिए हरे चारे ही पर्याप्त व्यवस्था नहीं है तो गोशाला के कर्मचारी भी सोचते हैं कि मरने की बजाय इन्हें खुला ही छोड़ दिया जाए."

जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास के बाद भी विभाग के उच्च अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा उनकी मंशा पर पानी फेरा जा रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र