*चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में हेमतपुरा के देशराज को मिला नजला एलर्जी का उपचार
*
सुरेशसैनी
झुंझुनूं। उदयपुर वाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भाटीवाड़ में बुधवार को आयोजित चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में हेमतपुरा के देशराज को लंबे समय से चल रहे नजला एलर्जी का उपचार मिला। बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश ने बताया कि देशराज को लंबे अरसे से नजला और एलर्जी की परेशानी थी। जिसके लिए वो पहले कई बार उपचार ले चुका था लेकिन लाभ नहीं मिला। देशराज को जानकारी मिली कि बुधवार को गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे होम्योपैथी की सेवाएं भी प्रदान की जायेगी। देशराज ने कैम्प में पहुंच कर होम्योपैथी की सेवा दे रहे डॉ सन्दीप प्रेमी से निशुल्क परामर्श और उपचार लिया। परामर्श लेने के बाद देशराज बहुत संतुष्ट नजर आए। उन्होंने शिविर को गांव वालों के लिये सौगात बताया। कहा कि जो लोग दूर शहर में जानकारी व जागरूकता के चलते नही जा पाते उनके लिए शिविर बहुत लाभकारी सिद्ध हुआ है।