जयपुर (जोबनेर)-
जोबनेर में अज्ञात बदमाशों ने एटीएम को बनाया निशाना
गैस कटर की मदद से ATM को काटकर नकदी की पार,
जोबनेर कृषि महाविद्यालय परिसर में लगा हुआ था ATM,
घटना की सूचना पर जोबनेर, फुलेरा थाना पुलिस पहुंची मौके पर जयपुर से एफएसएल की टीम बुलाई मौके पर
18 लाख 56 हजार रुपए ले उड़े ICICI ATM से चोर,
पुलिस आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी से जुटा रही साक्ष्य
सांभरलेक पुलिस उपाधीक्षक कीर्ति सिंह पहुंची मौके पर।