26 दिसंबर को पारूल* *सेवाश्रम हॉस्पिटल के द्वारा स्वर्गीय हीरालक्ष्मी गोलेछा की धूल चंद जी गोलेछा की स्मृति में रोटरी क्लब कुशलगढ़* के सहयोग से निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप आयोजित किया जा रहा है


सेवा भाव से ही मनुष्य की पहचान बनती है 

*ललित गोलेछा

राजेंद्र गादिया

*26 दिसंबर को पारूल* *सेवाश्रम हॉस्पिटल के द्वारा स्वर्गीय हीरालक्ष्मी गोलेछा  की धूल चंद जी गोलेछा की स्मृति में रोटरी क्लब कुशलगढ़* के सहयोग से निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप

आयोजित किया जा रहा है 





राष्ट्रीय कवि मनोहर लाल कांठेड़ नागदा ने ने कहा कि बिल्कुल बिल्कुल बिल्कुल हमारे संस्कारों की पहचान कराता है तन मन और वचन से दूसरों की सेवा में तत्पर रहना मानव सेवा है




*रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गादिया* ने कहा कि सेवा भाव ही मनुष्य की पहचान बनती है और उसकी मेहनत चमकती है सेवाभाव हमारे लिए आत्म संतोष का वाहक ही

*रोटी क्लब के सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा* कहां की जीवन मूल्यों में संस्कारों का बड़ा महत्व है ऐसे ही एक संस्कार है सेवा का भाव गोलछा परिवार द्वार पारूल सेवाश्रम हॉस्पिटल से निशुल्क मेडिकल मेगा कैंप करानाएक सराहनीय कार्य

रोटी क्लब के उपाध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रथिक मेहता कोषाध्यक्ष अर्पण चोपड़ा समाजसेवी पंकज लुणावत सौरभ गादिया राहुल चोपड़ा पारूल सेवाश्रम के पी आर ओ हेमंत पाठक आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ