बीडीके अस्पताल में नैत्र शिविर में 41 आमजन को मोतियाबिंद मुक्त कर,नयी रोशनी प्रदान की।*

 *बीडीके अस्पताल में नैत्र  शिविर में 41 आमजन को मोतियाबिंद मुक्त कर,नयी रोशनी प्रदान की।*


(सुरेश सैनी)

झुंझुनूं।

राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में आज नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 41 रोगियों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नई रोशनी प्रदान की है। 27 रोगियों को  मुख्यमंत्री निशुल्क चिरंजीवी योजना के तहत लाभान्वित किया गया।तथा 14 रोगीयों को अंधता निवारण योजना के तहत लाभान्वित किया गया है।

जिले के सबसे बड़े नेत्र रोग विभाग के चिकित्सकों  डॉ शीशराम गोठवाल, डॉ वीर सिंह झाझडिया, डॉ सुनीता मील, डॉ सारिका मोदी, श्रीमती चंचल, रमेश, विनोद, ओमप्रकाश आदि की संयुक्त टीम द्वारा आपरेशन किये गये।

पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने रोगी यों की कुशलक्षेम पूछी एवं आगामी दिनों में अधिकाधिक कैम्प लगाने तथा भवन के रिनोवेशन कराने हेतु निर्देशित किया। ईस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू, डॉ प्रमोद, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, कपिल सिहाग, डॉ सुशील सैनी आदि उपस्थित रहे।

पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने नैत्र रोग विशेषज्ञों,आप्टोमैट्रिस्ट एवं नर्सिंग अधिकारियों की सराहना की।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र